बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: जलजमाव से नाराज लोगों ने की बीच सड़क पर रोपनी - मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर हुई रोपनी

मुजफ्फरपुर के जगदम्बा नगर मोहल्ले में लोगों ने जलजमाव के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने बीच सड़क पर रोपनी की.

muzaffarpur
जलजमाव के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग

By

Published : Jun 21, 2020, 4:11 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के कोल्हुआ पैगम्बरपुर में सड़क पर जलजमाव के खिलाफ वार्ड 15 के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. मोहल्ले वालों ने मुख्य सड़क पर रोपनी कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया. इस दौरान मोहल्ले वालों ने शासन और प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की.

रोपनी कर जताया विरोध
रविवार को मुजफ्फरपुर बैरिया बस स्टैंड के पीछे जगदम्बा नगर मोहल्ले के लोगों ने जलजमाव से परेशान होकर मुख्य सड़क पर रोपनी कर विरोध जताया. मोहल्ले वालों ने बताया कि 10 हजार की आबादी वाले जगदम्बा नगर और एकता नगर के लोगों को बरसात के मौसम में हर साल जलजमाव का सामना करना पड़ता है.

सड़क पर एक फीट तक जलजमाव
बता दें कि मोहल्ले से निकलने का एक मात्र मुख्य सड़क है. जिसकी स्थिति नारकीय बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जलजमाव की समस्या को लेकर मुखिया से सांसद तक को कई बार लिखित शिकायत दी गई है. लेकिन किसी ने अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जगदम्बा नगर मोहल्ले की आबादी करीब दस हजार है. हल्की बारिश में मुख्य सड़क पर एक फीट तक जलजमाव लग जाता है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details