मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बिहार युवा सेना ने मंत्री रामसूरत राय (Minister ramsurat rai) को बर्खास्त करने की मांग की है. राजस्व विभाग में अधिकारियों के तबादले में हुए बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मांग की गई है. राजस्व विभाग के मंत्री रामसूरत राय की बर्खास्तगी की मांग को लेकर बिहार युवा सेना ने मंत्री रामसूरत राय का पुतला दहन खुदीराम बोस शहीद स्मारक के निकट किया.
ये भी पढ़ें: 'जब मंत्री का स्वतंत्र अस्तित्व नहीं, तो विभाग चलाने से क्या फायदा', ट्रांसफर पोस्टिंग पर रोक से भड़के रामसूरत
मंत्री रामसूरत राय का विरोध: दरअसल मामला यह है कि पिछले दिनों राजस्व विभाग ने कई अंचलाधिकारियों का ट्रांसफर किया था. इस ट्रांसफर पोस्टिंग पर रोक लगाते हुए सीएम नीतीश कुमार ने इसे निरस्त कर दिया था. उसके बाद राजस्व मंत्री ने इसपर अपनी आपत्ति जताई थी. उसी आपत्ति का विरोध करते हुए जिले के "बिहार युवा सेना" के नेता दीनबंधु क्रांतिकारी (Bihar Yuva Sena Leader Deenbandhu krantikari) ने कहा कि मंत्री रामसूरत राय ने औराई ही नहीं पूरे जिले को कलंकित किया है. उसके बाद कहा कि इस जिले से कई स्वतंत्रता सेनानियों, जेपी सेनानियों और समाजवादी नेता हो या राज्य और केन्द्र में कहीं भी मंत्री बने हो. उन्होंने देश और दुनिया में अपने साथ जिले का नाम रौशन किये हैं. वहीं पहली बार इस जिले से बने मंत्री रामसूरत राय ने अवैध कमाई के लिए इस धरती को कलंकित करने का काम किया.