मुजफ्फरपुर:जिले में शराबमाफियाओं के साथ साठगांठ के आरोप के बाद अब मंत्री रामसूरत राय पर गरीबों के जमीन हड़पने का भी लगा आरोप लगा है. मंत्री के खिलाफ बिहार युवा सेना ने धरना दिया है.
ये भी पढ़ें..सदन के अखाड़े में नीतीश के मंत्री, 'खानदान से गांधी मैदान' तक की बात, खुलेआम फरिया लेने की चुनौती
रामसूरत राय की बढ़ी मुसीबत
बिहार के भूमि सुधार और राजस्व मंत्री रामसूरत राय की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. शराब माफियाओं के साथ संलिप्तता के आरोप के बाद अब उनके ऊपर रुन्नीसैदपुर के गरीबों की जमीन हड़पने की कोशिश करने का भी गंभीर आरोप लगा है.
ये भी पढ़ें..उपेंद्र कुशवाहा की NDA में एंट्री के साइड इफेक्ट, HAM और VIP पार्टी हुईं मुखर
मंत्री के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
इस मामले को लेकर आज मुजफ्फरपुर जिला समाहरणालय में औराई के लोगों के द्वारा मंत्री के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया. गरीबों की जमीन हड़पने के विरोध में बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय की बर्खास्तगी की मांग को लेकर बिहार युवा सेना द्वारा जिला समाहरणालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया.