बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: भ्रष्टाचार के खिलाफ औराई में लोगों ने किया प्रदर्शन, CM का किया पुतला दहन - मुख्यमंत्री नितीश कुमार

मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड में ब्लॉक गेट के सामने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. इस दौरान औराई प्रखंड में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.

demonstration
प्रदर्शन

By

Published : Sep 17, 2020, 7:14 AM IST

मुजफ्फरपुर(औराई):जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ औराई प्रखंड ब्लॉक गेट के सामने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन में इंजीनियर अखिलेश यादव, जनक्रारांती दल के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार साह, वीरेंद्र कुमार सहित सैकड़ों संख्या में लोग शामिल रहे. औराई में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ रैली निकालकर बीच रोड पर प्रदर्शन किया गया.

भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बाढ़ राहत की राशि को लेकर लोगों के खाते में पैसा भेजे जाने की बात कही गई. लेकिन आज भी बाढ़ पीड़ित राहत की राशि से वंचित हैं. उन्होंने कहा कि गरीबों से राशन कार्ड बनाने के नाम पर मुख्य वार्ड मेंबर पैसा मांगते हैं. राकेश कुमार साह बताया कि औराई ब्लॉक में हर काम पर पैसा देना पड़ता है. वहीं, जो लोग पैसा दे सकते हैं, वैसे ही लोगों का काम हो पाता है. जो लोग पैसा देने में असमर्थ हैं, वो ब्लॉक का ही चक्कर लगाते रहे जाते हैं.

सरकार पर साधा निशाना
आक्रोशित लोगों ने बताया कि वृध्दा पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए लोग बिचौलिया को पैसा देते हैं, तो उनका काम होता है. अगर वो ऐसा न करें तो वो उस लाभ से वंचित रह जाते हैं. वीरेंद्र कुमार ने मुखिया पर आरोप लगाया और कहा कि बाढ़ राहत की 6000 राशि पाने के लिए हजार रुपये देना पड़ता है. जो देता है उसी को पैसे मिलता है. औराई प्रखंड में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों ने रैली निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details