मुजफ्फरपुर: जिले में चल रहे एनआरसी और सीएए के विरोध में हिन्दू संगठनों ने विरोध मार्च निकाला. सीएए के विरोध में हिंदू संगठनों ने भगवानपुर को जाम कर दिया. जिस कारण एनएच-28 पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. मामला शहर के काजी मोहम्मद थाना क्षेत्र के माड़ीपुर का है.
मुजफ्फरपुर: CAA और NRC के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के विरोध में सड़क जाम - muzaffarpur news
मुजफ्फरपुर में सीएए के विरोध में चल रहे प्रदर्शन का हिंदू संगठनों ने विरोध किया. उन्होंने इसको लेकर सड़क जाम भी किया.
सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ चल रहे धरना प्रदर्शन में असामाजिक तत्व जमा हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का ये भी कहना है कि ये लोग दिल्ली के शाहीन बाग बनाना चाह रहे हैं. इसको लेकर प्रदर्शनकारियों ने जिला-प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि जल्द से जल्द इस धरना को बंद कराया जाए, नहीं तो बड़ा आंदोलन होगा.
डीएसपी ने संभाला मोर्चा
सड़क जाम की सूचना मिलते ही नगर डीएसपी राम नरेश पासवान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाकर शांत कराया. साथ ही इस मामले पर जांच करने की बात कही.