मुजफ्फरपुर (बोचहां): जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के उनसर पंचायत के बोरबारा गांव में अचानक आग लगने से एक परिवार के लाखों रुपये की सम्पत्ति का नुकसान हो गया. इस अगलगी में मवेशी सहित अन्य समान झुलस गया. घटना बोरबारा गांव के स्वर्गीय रामाधार राय की पत्नी पवित्री देवी के घर में हुई.
मुजफ्फरपुर: आग लगने से दो मवेशी झुलसे, दो लाख की सम्पत्ति का हुआ नुकसान - मुजफ्फरपुर
जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के उनसर पंचायत के बोरबारा गांव में अचानक आग लगने से लाखों रुपये की सम्पत्ति का नुकसान हो गया.
सोए अवस्था में लगी आग
बोरबारा गांव में अचानक आग तब लगी जब परिवार के सभी लोग घर में सोए हुए थे. आनन-फानन में किसी तरह परिवार के लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. इस अग्निकांड में परिवार का करीब दो लाख से अधिक रुपये के सम्पत्ति का नुकसान हुआ है. जिसमें एक मोटरसाइकिल, खाने की सामग्री, कपड़ा सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. वही दो मवेशी भी बुरी तरह झुलस गए.
सरकारी सहायता का मिला आश्वासन
पंचायत के मुखिया रंजीत सिंह और जदयू नेता अजय कुमार निराला ने इसकी सूचना बोचहां थाना अध्यक्ष राजेश रंजन और अंचलाधिकारी को दिया. वहीं अग्नि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की. सीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया परिवार के लोगों को सरकारी नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी. राजस्व कर्मचारी से जांच प्रतिवेदन मांगा गया है. वहीं पुलिस ने मौके का मुआयना किया.