बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: आग लगने से शादी के सामान सहित 5 लाख की संपत्ति स्वाहा - घर में लगी आग

मुजफ्फरपुर में दो घर में आग लगने से शादी के सामान सहित पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी. पीड़ितों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

muzaffarpur
घर में लगी आग

By

Published : Nov 2, 2020, 10:53 PM IST

मुजफ्फरपुर (बोचहां):थाना क्षेत्र के लोहसरी पंचायत के रतनपुरा गांव में अचानक आग लगने से पांच लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना दो आस-पास के घर में घटी है. वहीं बेटी की शादी के लिए रखे नगद रुपये और समान भी जलकर राख हो गये. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है.

तीन लाख की संपत्ति बर्बाद
घटना गांव के मोती बैठा और रहीम बैठा के घर में घटी है. जहां मोती बैठा की बेटी की शादी के लिए रखे गए 11 हजार नगद, 55 हजार के शादी का सामान सहित तीन लाख की संपत्ति जल गयी. जिसमें कपड़ा, जेवरात, अनाज, बर्तन, चौकी सहित घर शामिल है.

मौके पर पहुंचे मुखिया
इसके साथ ही रहीम बैठा के घर में रखे नगद, जेवरात, कपड़ा, दो घर सहित अन्य सामान और करीब दो लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना की सूचना पर स्थानीय चौकीदार संतोष कुमार और पंचायत के मुखिया रामाकांत पासवान स्थल पर पहुंचे.

सरकार से मुआवजे की मांग
इसकी सूचना बोचहां थाना से लेकर अंचल पदाधिकारी को देकर कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं सीओ से आपदा प्रबंधन की ओर से राहत की भी मांग की गयी है. सीओ ने राजस्व कर्मचारी से घटना की जांच प्रतिवेदन की मांग की है. ताकि पीड़ित को सरकारी लाभ दिया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details