बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाला प्रोफेसर गिरफ्तार, SP बोले- होगी सख्त कार्रवाई - bihar police

परेशान छात्राओं ने प्रोफेसर को सबक सिखाने की ठानी. मंगलवार को दो छात्राएं, जब उसके घर गईं, तो उसने फिर से अश्लील हरकतें और बातें करनी शुरू कर दी. जिसका छात्रा ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया.

प्रोफेसर

By

Published : Nov 13, 2019, 8:41 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले में एक प्रोफेसर का छात्रा के साथ छेड़छाड़ का वीडियो तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो में प्रोफेसर एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले प्रोफेसर से तंग आकर एक छात्रा ने उनकी छेड़खानी का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया और प्रोफेसर के घर के सामने धरने पर बैठ गई. इसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया.

कौन है आरोपी प्रोफेसर?

  • आरोपी प्रोफेसर डॉ. शीतल प्रसाद मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र स्थित सिद्धार्थ पुरम का निवासी है.
  • साहिबगंज के एक निजी कॉलेज में कॉमर्स का यह प्रोफेसर अपने घर पर ट्यूशन पढ़ाता है.
  • उसके पास पढ़ने आने वालों में छात्राओं की भी बड़ी संख्‍या है.
  • आरोप है कि प्रोफेसर डॉ. शीतल प्रसाद ट्यूशन आने वाली कई छात्राओं के साथ अश्‍लील व्‍यवहार करता था.
    जानकारी देते सिटी एसपी

परेशान छात्राओं में से दो ने उसे सबक सिखाने की ठानी. मंगलवार को दोनों छात्राएं, जब उसके घर गईं, तो उसने फिर से अश्लील हरकतें और बातें करनी शुरू कर दी. इस बाबत छात्रा ने उसका वीडियो बना लिया और उसके घर के सामने धरने पर बैठ गईं. दोस्तों को भेजे गए वीडियो के बाद, ये जमकर वायरल होने लगा. वहीं, धरने पर बैठीं छात्रा का हंगामा सुनते ही पड़ोसी इकट्ठा हो गए. पूरा मामला जानते ही पड़ोसियों ने प्रोफेसर की पिटाई कर दी.

क्या बोले सिटी एसपी
हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र छात्राओं को शांत कराया. वहीं, प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया. सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि प्रोफेसर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. छात्रा का बयान दर्ज किया गया है. वीडियो के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details