बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छेड़छाड़ के मामले में जेल में बंद कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप - Muzaffarpur Central Jail

कैदी पिछले एक साल से मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंद था. उसके ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था. देर रात उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी.

जेल प्रशासन
जेल प्रशासन

By

Published : Dec 11, 2019, 10:00 PM IST

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. कैदी का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा था. उसकी पहचान सहिदुर रहमान उर्फ बब्बू के रूप में हुई है, जो छेड़छाड़ के आरोप में जेल में बंद था.

जानकारी के मुताबिक मृतक बब्बू कटरा थाना क्षेत्र का रहने वाला था. जो पिछले एक साल से मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंद था. देर रात उसकी तबीयत खराब हो गई. आनन-फानन में जेल प्रशासन उसे एसकेएमसीएच लेकर पहुंचा. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जानकारी देते परिजन

परिजनों ने लगाया आरोप
बब्बू के परिजनों ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि उसका समय पर इलाज करवाया जाता, तो उसकी मौत नहीं होती. बब्बू की मौत का जिम्मेदार जेल प्रशासन है. वहीं, पुलिसकर्मियों ने बताया कि देर रात एक बजे बब्बू की तबीयत खराब हुई थी, जिसके तुरंत बाद उसे अस्पताल लाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details