बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोर्ट परिसर में हाथ से हथकड़ी निकाल कैदी फरार, संदेह में पुलिस की भूमिका - Prisoner absconding from police custody

मुजफ्फरपुर कोर्ट (Muzaffarpur Court) परिसर से पियर थाना से पेशी के लिए लाया गया कैदी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. पुलिसकर्मियों की भूमिका संदेह के घेरे में है. पढ़ें रिपोर्ट..

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Sep 12, 2021, 8:55 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार केमुजफ्फरपुरकोर्ट (Muzaffarpur Court) परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पियर थाना से पेशी के लिए लाया गया एक शातिर अपराधी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. फरार अभियुक्त गायघाट थाना क्षेत्र के कमर्थु का रूपेश कुमार बताया जा रहा है. पूरे मामले में पुलिसकर्मियों की भूमिका संदेह के घेरे में है.

ये भी पढ़ें-गार्ड की आंखाें में झाेंकी मिर्च और नमक, हाे गए फरार

दरअसल, घटना के संबंध बताया जा रहा है कि पियर थाना की अभिरक्षा में बंदी रूपेश कुमार को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. कैदी रूपेश कुमार पर चोरी और छीनतई के कई मामले दर्ज हैं. कैदी को थाने से आए पुलिसकर्मी चौकीदार की अभिरक्षा में छोड़कर बाजार घूमने निकल गए.

देखें वीडियो

मौके का फायदा उठाकर कैदी चौकीदार की अभिरक्षा से अपनी हथकड़ी को सरका कर फरार हो गया. कैदी के फरार होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी थानों को सूचना दी गई और शहर में नाकाबंदी कर कैदी को ढूंढने के प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-हत्या का आरोपी सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर अररिया कोर्ट से हुआ फरार

इस पूरे मामले में चौंकाने बाली बात ये है कि कैदी पुलिस की अभिरक्षा से हथकड़ी को सरकाकर फरार हुआ है, जिससे पुलिसकर्मियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है. कोर्ट से कैदी के फरार होने की घटना पुलिस की टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details