बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar School Re-Opening: 120 दिन बाद स्कूल जाते दिखे बच्चे, पहले दिन उपस्थिति रही कम

बिहार में आज से स्कूल खोल दिए गए हैं. लेकिन फिलहाल 50 फीसदी छात्रों की ही उपस्थिति की इजाजत दी गई है. इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल का सख्‍ती से पालन कराने का भी आदेश दिया गया है.

स्कूल
स्कूल

By

Published : Aug 16, 2021, 2:20 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार में सोमवार से प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में 120 दिन बाद 1 से 8वीं तक की कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं. सरकार ने स्कूलों को पुन: खोलने को लेकर तारीख पहले ही तय कर दी थी. वहीं मुजफ्फरपुर जिले के स्कूलों में भी चहल-पहल देखी गई. हालांकि पहले दिन अधिकांश विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बेहद कम रही.

इसे भी पढ़ें:16 अगस्त से खुलेंगे प्राइमरी और मिडिल स्कूल, पहली से आठवीं तक की कक्षाएं हो रही शुरू

लंबे अंतराल के बाद सोमवार को स्कूल पहुंचे छात्रों के चेहरे पर खुशी देखी गई. स्कूल पहुंचे छात्र-छात्रा अपने सहपाठियों से मिलने के बाद चहकते देखें गए. जिले के कांटी कस्बा में स्थित आदर्श मध्य विद्यालय (Adarsh Middle School) में भी छात्र-छात्राएं और शिक्षकों के चेहरे पर खुशियां नजर आ रही थी. विद्यालयों में कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का पालन सख्ती से कराया जा रहा है. स्कूल में सभी बच्चें मास्क लगाकर पढ़ते हुए नजर आए.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:8वीं क्लास तक के स्कूल सोमवार से खुलेंगे, बाढ़ प्रभावित इलाकों के विद्यालयों में लटका रहेगा ताला

स्कूलों को खोलने से पहले सैनिटाइज किया गया है. इसके साथ ही स्कूल आने वाले सभी छात्रों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. सरकारी विद्यालयों में छात्रों को मास्क भी दिया गया. वहीं कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप क्लास का संचालन भी होता नजर आया.

ईटीवी भारत (ETV Bharat) की टीम स्कूल की जमीनी हकीकत जानने के लिए आदर्श मध्य स्कूल पहुंची. जहां विद्यालयों में स्थिति संतोषप्रद नजर आई. कांटी कस्बा विद्यालय की शिक्षिका मंजू ने बताया की कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूल शुरू किया गया है. बच्चों को स्कूल की ओर से मास्क भी दिए गए हैं. हाथ धोने के लिए साबुन और पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई है.

'काफी दिनों बाद बच्चों से जुड़कर हमलोग भी उत्साहित हैं. हमलोग चाहते हैं कि हमलोग का समय खराब न जाए. बच्चों को कुछ-कुछ सिखाते रहें. स्कूल में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. इसके साथ ही मास्क का भी वितरण किया गया है.'-देवानंद, शिक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details