मुजफ्फरपुरः जिले की शाही लीची पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां की लीची की मांग दुनिया के कई देशों में है. मुजफ्फरपुर की शाही लीची हर साल देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ अन्य वीआईपी लोगों को जिला प्रशासन तोहफे के रूप में भेंट करता है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से इस पर ग्रहण लग गया है.
लीची के बागों का नहीं हुआ चयन
कोरोना के संक्रमण को फैलने के रोकने के लिए प्रशासनिक टीम कई मोर्चों पर काम कर रही है. जिसके कारण इस बार प्रशासन तोहफे के रूप में भेजे जाने वाले बेहतरीन लीची के बागों का चयन भी नहीं कर पाया है. ऐसे में डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह भी मान रहे हैं कि मौजूदा हालात के बीच यह इस बार संभव नहीं है.