मुजफ्फरपुर:जिले में कोरोना के टीकाकरण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है. कोरोना वैक्सीन के भंडारण और रखरखाव के लिए समुचित व्यवस्था की सारी जिम्मेदारी जिला प्रतिरक्षण कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों को दी गई है.
'कोरोना वैक्सीन के रखरखाव की व्यवस्था पूरी तरह से की जा रही है. पहले से ही वैक्सीन रखने के लिए दो मशीन लगी हुई है. तो वहीं, एक और मशीन लगाने की तैयारी की जा रही है, जिसमें कोरोना वैक्सीन रखी जाएगी.' डॉ. विनय कुमार शर्मा, एसीएमओ
व्यापक स्तर पर तैयारी जारी
बता दें कि वैक्सीन के रख-रखाव हेतु कोल्ड चेन को लेकर जिला स्तर और पीएचसी स्तर पर व्यापक तैयारी की जा रही है. फिलहाल सदर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन से संबंधित 21 लाख डोज के भंडारण की क्षमता सदर अस्पताल में है. 10 से 12 लाख डोज भंडारण की क्षमता सभी प्रखंडों में है. इसके अलावा 21 लाख अतिरिक्त डोज भंडारण की क्षमता सदर अस्पताल में तैयार की जा रही है. गौरतलब है कि मुजफ्फपुर से ही वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर को भी वैक्सीन भेजा जाना है.
हालांकि, देश में ही विकसित की जा रही कोरोना वैक्सीन को अभी पूरी तरह से उपयोग में लाने में थोड़ा वक्त लग सकता है.