बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: गर्भवती पत्नी की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने आरोपी पति के घर पर किया अंतिम संस्कार - Etv Bharat Bihar

बिहार के मुजफ्फरपुर में पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने आरोपी पति के घर पर ही मृतका के शव का अंतिम संस्कार कर दिया और तो पुलिस का भी इसमें सहयोग रहा. बतौर परिजन, दहेज में थार नहीं देने पर आरोपी पति ने गर्भवती पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 18, 2023, 3:47 PM IST

मुजफ्फरपुरःबिहार के मुजफ्फरपुर में पति ने गर्भवती पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस की मौजूदगी में पति के घर पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया. घटना जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र का है, जहां प्रेम प्रसंग में शादी होने के बाद दहेज की पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी पति की पहचान आकाश कुमार के रूप में हुई है. मृतका काजल और आकाश का प्रेम विवाह हुआ था. मृतक काजल के परिजनों ने मोतीपुर थाने में मामला दर्ज कराया.

यह भी पढ़ेंःBegusarai Road Accident: अनियंत्रित बस की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, आक्रोशितों ने की आगजनी

पति के घर पर सजी चिताःघटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव मिलने के बाद मृतका के मायके वाले क्रोशित हो उठे और डेड बॉडी को लेकर पति आकाश के दरवाजे पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची मोतीपुर और आसपास के कई थानों की पुलिस ने किसी तरह उग्र लोगों को समझा-बुझाकर शांत रखा, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं हुए. अंततः पुलिस की मौजूदगी में ही हत्यारे पति के घर पर महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

गर्भवती थी काजलः परिजनों के अनुसार काजल गर्भवती थी. उसका पति आकाश गलत धंधे में लिप्त रहता था, जिसका वह विरोध करती थी. पति आकाश कुमार हमेशा दहेज की मांग करता था. मुजफ्फरपुर में यह दूसरी घटना है जब दरवाजे पर ही चिता जलाई गई है. इससे पूर्व काटी थाना इलाके में प्रेमिका के दरवाजे पर प्रेमी का डेड बॉडी जलाया गया था. अब एक महिला का शव आरोपी पति के दरवाजे पर ही चिता सजाकर अंतिम संस्कार कराई गई.

दहेज में मांग रहा था थारः मृतिका काजल की मां नीलम देवी के बयान पर मोतीपुर थाना में हत्यारे पति आकाश कुमार ससुर विजय महतो, सास राजपति देवी, ननद प्रिया कुमारी उर्फ गुत्थी कुमारी के साथ-साथ पति के मित्र विशाल कुमार और चंद्रशेखर कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. परिजनों ने बताया कि शादी के समय उनकी क्षमता के अनुरूप उपहार और गाड़ी सहित अन्य सामान आकाश को दिया गया था, परंतु दहेज में वह थार गाड़ी की मांग कर रहे था, जिसकी भरपाई नहीं करने पर इस घटना को अंजाम दिया गया है. पूर्व में भी धमकी दी गई थी कि मांग पूरी नहीं होने पर काजल की हत्या कर देंगे.

6 माह पूर्व हुआ था प्रेम विवाहः बताते चलें कि महज 6 माह पूर्व ही दोनों के बीच प्रेम विवाह हुआ था. पूरे मामले पर पूछे जाने पर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने कहा कि हत्या मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी है. जल्द ही नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी होगी. विधि व्यवस्था की समस्या आ जाती इसलिए परिजन द्वारा पति के घर के पास ही अंतिम संस्कार किया गया है. इस दौरान किसी प्रकार की कोई और समस्या न हो इसको लेकर पुलिस की टीम भी लगी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details