बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में बोले प्रवीण तोगड़िया- कश्मीरी पंडितों पर कई बार बन चुकी फिल्में, सरकार उन्हें बसाकर दे 1 करोड़ मुआवजा - ETV HINDI NEWS

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद मोदफलपुर के संस्थापक डॉ. प्रवीण तोगड़िया मुजफ्फरपुर के साइंस कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) पर उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों पर कई बार फिल्में बन चुकी हैं लेकिन 32 साल से उन्हें कश्मीर में बसाया नहीं गया. सरकार को कश्मीरी पंडितों को बसाने की जरूरत है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

प्रवीण तोगड़िया ने कश्मीरी पंडितों को बसाने की मांग की
प्रवीण तोगड़िया ने कश्मीरी पंडितों को बसाने की मांग की

By

Published : Apr 2, 2022, 9:25 AM IST

Updated : Apr 4, 2022, 1:40 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शुक्रवार को विक्रम संवत 2079 युगाब्द हिन्दू नववर्ष के पूर्व संध्या पर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद मोदफलपुर की ओर से कार्यक्रम आयोजित की गई थी. कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक डॉ. प्रवीण तोगड़िया (AHP Leader Praveen Togadia) शामिल हुए. सदर थाना इलाके के महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित की गई थी. इस दौरान उन्होंने कश्मीरी पंडितोंके मुद्दों पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर कहा कि ऐसी फिल्में भारत में इससे पहले एक दर्जनभर बार बन चुकी हैं. 32 साल में कश्मीरी पंडितों का पुनर्वास नहीं हो सका. यह सरकार की बड़ी विफलता है. कश्मीरी पंडितों को सरकार बसाये (Praveen Togadia Demands To Settle Kashmiri Pandits) और उन्हें एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा दे.

ये भी पढ़ें-जनसंख्या नियंत्रण पर तोगड़िया का बयान, दो से ज्यादा बच्चे वालों को न मिले शासकीय लाभ

कश्मीरी पंडितों को बसाने की मांग:बता दें कि अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद मोदफलपुर की ओर से सदर थाना इलाके के स्थानीय महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि किसाने कर्ज मुक्त हों, हर दिन पेट्रोल-डीजल, दूध, दवा, चावल-दाल का दाम बढ़ता जा रहा है. देश में बेरोजगारी बढ़ रही हैं, लोगों की आमदनी भी लगातार घटती जा रही है. एक करोड़ से अधिक सरकारी पदें खाली हैं ऐसे में सरकार इसे अविलंब भरने की जरूरत है. इससे रोजगार बढ़ेगा और लोग समृद्ध होंगे.

एक मुट्ठी अनाज योजना चलाने का आह्वान:वहीं, कार्यक्रम में संगठन के विस्तार को लेकर कार्यकर्ताओं से संकल्प कराया गया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एक मुट्ठी अनाज योजना चलाने का भी आह्वान किया. इससे पहले उन्होंने विहिप के अशोक सिंघल और रामदरबार की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान संगठन के जवाहर झा, अनिल सिंह, कार्यक्रम प्रभारी अजय गर्ग, उत्तर बिहार प्रांत अध्यक्ष भोला शंकर, मंच संचालक अजीत कुमार और अन्य ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. देर शाम प्रवीण तोगड़िया ने बाबा गरीबनाथ मंदिर में पूजा-अर्जना और आरती की.

ये भी पढ़ें-CM नीतीश से डिप्टी सीएम तारकिशोर की अपील- 'जरूर देखें द कश्मीर फाइल्स फिल्म'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 4, 2022, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details