मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शुक्रवार को विक्रम संवत 2079 युगाब्द हिन्दू नववर्ष के पूर्व संध्या पर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद मोदफलपुर की ओर से कार्यक्रम आयोजित की गई थी. कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक डॉ. प्रवीण तोगड़िया (AHP Leader Praveen Togadia) शामिल हुए. सदर थाना इलाके के महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित की गई थी. इस दौरान उन्होंने कश्मीरी पंडितोंके मुद्दों पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर कहा कि ऐसी फिल्में भारत में इससे पहले एक दर्जनभर बार बन चुकी हैं. 32 साल में कश्मीरी पंडितों का पुनर्वास नहीं हो सका. यह सरकार की बड़ी विफलता है. कश्मीरी पंडितों को सरकार बसाये (Praveen Togadia Demands To Settle Kashmiri Pandits) और उन्हें एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा दे.
ये भी पढ़ें-जनसंख्या नियंत्रण पर तोगड़िया का बयान, दो से ज्यादा बच्चे वालों को न मिले शासकीय लाभ
कश्मीरी पंडितों को बसाने की मांग:बता दें कि अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद मोदफलपुर की ओर से सदर थाना इलाके के स्थानीय महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि किसाने कर्ज मुक्त हों, हर दिन पेट्रोल-डीजल, दूध, दवा, चावल-दाल का दाम बढ़ता जा रहा है. देश में बेरोजगारी बढ़ रही हैं, लोगों की आमदनी भी लगातार घटती जा रही है. एक करोड़ से अधिक सरकारी पदें खाली हैं ऐसे में सरकार इसे अविलंब भरने की जरूरत है. इससे रोजगार बढ़ेगा और लोग समृद्ध होंगे.