बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इस मुहल्ले से 9 KM दूर है मतदान केंद्र, यहां वोट मांगने भी नहीं आते नेता

ग्रामीणों की मांग है कि अगर उन्हें अस्थाई पीपा पुल ही मिल जाए तो पंचायत और टोला के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी. जिससे उन्हें वोटिंग के अलावा अन्य सुविधाओं में भी काफी सहूलियत मिलेगी.

By

Published : Apr 7, 2019, 12:08 PM IST

टोला में आसपास नहीं है कोई सुविधा

मुजफ्फरपुर: जिले के सकरा विधानसभा में स्थित मोहमदपुर बदल गांव का ढाब टोला एक ऐसा मुहल्ला है जिसमें लगभग 50 घर से ज्यादा घर हैं. लेकिन, इस इलाके में कभी कोई उम्मीदवार वोट मांगने नहीं आता है.

वोटिंग से भी वंचित हैं लोग
यहां के निवासी ज्यादातर समय वोटिंग करने से भी वंचित रह जाते हैं, क्योंकि इस टोला का मतदान केंद्र लगभग 8 से 9 किलोमीटर दूर है. परेशानी खासकर महिला वोटरों को ज्यादा होती है, जिस कारण वे वोट देने नहीं जाती हैं. यहां पर सड़क की भी हालत काफी बेकार है.

बदहाली का आलम बताते स्थानीय लोग

अस्थाई पुल बनवाने की मांग
ग्रामीणों की मांग है कि अगर उन्हें अस्थाई पीपा पुल ही मिल जाए तो पंचायत और टोला के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी. जिससे उन्हें वोटिंग के अलावा अन्य सुविधाओं में भी काफी सहूलियत मिलेगी.
खासकर बारिश के मौसम इन लोगों को ज्यादा दिक्कत होती है क्योंकि जब बारिश होती है तो सड़कों पर जलभराव हो जाता है. ऐसे में गांव वालों को कहीं आने-जाने में काफी तकलीफ होती है. बारिश के समय यह टोला जिला से और दूर हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details