बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में पुलिस ने कार्रवाई कर शराब लदी ट्रक को किया जब्त, कारोबारी भी गिरफ्तार - police seized liquor-laden truck in muzaffarpur

जिले के तुर्की थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई कर 18 चक्के की ट्रक पर लदी विदेशी शराब को जब्त किया है. इस शराब की कीमत एक करोड़ बताई जा रही है. वहीं, कुछ कारोबारी भी गिरफ्तार हुए हैं. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

police recover worth of one crore liquor in muzaffarpur
1 करोड़ की शराब के साथ कारोबारी भी गिरफ्तार

By

Published : Jun 5, 2020, 10:48 PM IST

मुजफ्फरपुर:लॉकडाउन में छूट के बाद से शराब कारोबारी काफी सक्रिय हो गए हैं. लेकिन पुलिस इसकी चाल को नाकामयाब कर देती है. जिले केतुर्की थाना क्षेत्र में विदेशी शराब से लदी एक ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है. वहीं, ट्रक के साथ चल रहे एक बोलेरो से कई शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गय है.

तुर्की थाना क्षेत्र में विदेशी शराब लदी ट्रक जब्त

बता दें कि जिले में शराब का कारोबार इन दिनों काफी फल-फूल रहा है. वहीं, शुक्रवार को पुलिस ने 18 चक्के वाली ट्रक पर लदी शराब को जब्त कर लिया. इस जब्त शराब की कीमत एक करोड़ बताई जा रही है.

विदेशी शराब लदी ट्रक के साथ कारोबारी की गाड़ी भी जब्त

पुलिस कर रही है पूछताछ
बताया जा रहा है कि तुर्की थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष पुलिस की टीम गठित की गई. जिसने छापेमारी कर इस ट्रक और शराब कारोबारी को हिरासत में लिया. फिलहाल, गिरफ्तार कारोबारियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details