बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः पुलिस ने नकली गुटखा फैक्ट्री का किया उद्भेदन, संचालक समेत 6 गिरफ्तार - fake gutkha factory

मुजफ्फरपुर पुलिस ने छापेमारी कर नकली गुटखा और पान मसाला के कारखाने का उद्भेदन किया है. इस दौरान पुलिस ने संचालक समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

patna
patna

By

Published : Jul 1, 2020, 10:55 AM IST

मुजफ्फरपुरः जिले में नकली गुटखा और पान मसाला के एक बड़े कारखाने का पुलिस ने उद्भेदन किया है. बताया जाता है कि गोबरसही इलाके में एक किराये के मकान में नकली पान मसाला बनाने का खेल पुलिस की नाक के नीचे पिछले चार सालों से चल रहा था.

नकली गुटखा फैक्ट्री का उद्भेदन
पुलिस ने छापेमारी कर कारखाने से भारी मात्रा में नशे की गोली बनाने वाला सामान, नकली गुटखा और पान मसाला बनाने का कच्चा सामान, गुटखा बनाने वाली पांच मशीन, लाखों की संख्या में कई बड़े ब्रांड के पान मसाला और गुटखा के रैपर बरामद किया है. वहीं, इस नकली गुटखा फैक्ट्री चलाने वाले कारोबारी के साथ-साथ इस काम में लगे 6 अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

कारोबारी हिरासत में
बता दें कि सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इस गोरखधंधे का खुलासा किया है. पुलिस के छापेमारी में इस घर के अंदर बना तहखाना भी मिला है. जिसके अंदर भी ये लोग नकली पान मसाला और गुटखे का भंडारण किया करते हैं. फिलहाल पुलिस इस गोरखधंधे को चलाने वाले कारोबारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस ने छापेमारी के बाद इस पूरे मकान को सील कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details