मुजफ्फरपुर: जिले के सदर थाने से महज चंद कदम की दूरी पर भगवानपुर के बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में 13.89 लाख की बैंक लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बैंक से लूटे गए 6 लाख 36 हजार 500 रुपये भी बरामद कर लिए हैं, जबकि लूट में शामिल तीन अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मुजफ्फरपुर: बैंक से 13.89 लाख की लूट का खुलासा, पुलिस ने 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में बैंक ऑफ इंडिया में हुई लूट मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लूट के 6 लाख रुपये और दो पिस्टल भी बरामद किए गए हैं.
22 अप्रैल को हुई थी लूट
अपराधियों के पास से दो देशी पिस्तौल, दो कारतूस, बैंक से लूटे गए चार कारतूस, दो मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. बता दें 22 अप्रैल को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े सदर थाने से चंद कदम की दूरी पर बैंक ऑफ इंडिया से करीब 14 लाख की रकम लूट ली थी.
2 अपराधी अभी भी फरार
पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गोबरसही कृष्णा नगर और पताही इलाके में छापेमारी कर दो अपराधी सुभाष ठाकुर और रजनीश ठाकुर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस लूट की साजिश में शामिल रजनीश ठाकुर की पत्नी सोनम कुमारी को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट के 6 लाख रुपये और दो पिस्टल बरामद किए गए हैं. वहीं, इस मामले में शामिल दो अपराधी अभी भी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.