बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुराः पीड़ित के खिलाफ ही आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करने का आरोप, SP बोले- खुद करूंगा जांच - मधेपुरा

एसपी संजय कुमार ने कहा कि मामले की जांच घटनास्थल पर जाकर वो स्वयं करेंगे, उचित कार्रवाई की जाएगी. लेकिन जांच के बाद ही सही गलत का पता चल पाएगा.

एसपी से लगाई गुहार

By

Published : Aug 14, 2019, 8:46 AM IST

मधेपुराः जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के रतवारा ओपी के खापुर गांव में दबंगों ने एक शख्स की बेरहमी से पिटाई कर दी. आरोप है कि उसके बाद स्थानीय थाना को मैनेज कर उल्टे पीड़ित पर ही आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज करवा दिया. इसी मामले को लेकर पीड़ित परिजनों ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़ित परिजन

थाने में दर्ज नहीं हुआ मामला
बताया जाता है कि कुछ दबंगों ने घर में घुसकर एक परिवार को बेरहमी से पीट-पीटकर घायल कर दिया. घर का सारा सामान दिनदहाड़े लूटकर ले गए. जब पीड़ित परिवार स्थानीय थाना पहुंचा, तो थानेदार ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा करने से इंकार कर दिया और उन्हें थाने से भगा दिया. इतना ही नहीं उल्टे दबंगों के इशारे पर पुलिस ने पीड़ित परिजनों के खिलाफ ही आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

पीड़ित परिजन

एसपी के पास पहुंचे परिजन
इसके बाद पीड़ित परिजनों ने एसपी संजय कुमार से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. जहां उन्होंने एसपी को बताया कि उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई, लेकिन स्थानीय रतवारा ओपी इंजार्ज ने आरोपी दबंगों के भय से उनके खिलाफ मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया.

बयान देते पीड़ित

एसपी ने दिया आश्वासन
इस मामले में एसपी संजय कुमार ने कहा कि मामले की जांच घटनास्थल पर जाकर वो स्वयं करेंगे, उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि घटना का कारण प्रथम दृष्टया जमीन विवाद लग रहा है. लेकिन जांच के बाद ही सही गलत का पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details