मधेपुराः जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के रतवारा ओपी के खापुर गांव में दबंगों ने एक शख्स की बेरहमी से पिटाई कर दी. आरोप है कि उसके बाद स्थानीय थाना को मैनेज कर उल्टे पीड़ित पर ही आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज करवा दिया. इसी मामले को लेकर पीड़ित परिजनों ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.
थाने में दर्ज नहीं हुआ मामला
बताया जाता है कि कुछ दबंगों ने घर में घुसकर एक परिवार को बेरहमी से पीट-पीटकर घायल कर दिया. घर का सारा सामान दिनदहाड़े लूटकर ले गए. जब पीड़ित परिवार स्थानीय थाना पहुंचा, तो थानेदार ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा करने से इंकार कर दिया और उन्हें थाने से भगा दिया. इतना ही नहीं उल्टे दबंगों के इशारे पर पुलिस ने पीड़ित परिजनों के खिलाफ ही आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.