बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur Crime: डॉक्टर के अगवा बेटे को पुलिस ने 15 घंटे में किडनैपर्स के चंगुल से छुड़ाया - डॉक्टर एसपी सिंह का बेटा आरा से बरामद

मुजफ्फरपुर के डॉक्टर एसपी सिंह के अपह्रत इकलौते पुत्र विवेक को पुलिस ने भोजपुर के आरा से बरामद कर लिया है. पुलिस अपराधियों के खिलाफ इसे बड़ी कामयाबी मान रही है. दरअसल कल देर शाम ही विवेक को अज्ञात लोगों ने मुजफ्फरपुर के कांटी ओवरब्रिज के पास से अगवा कर लिया था.

मुजफ्फरपुर में डॉक्टर एसपी सिंह का पुत्र बरामद
मुजफ्फरपुर में डॉक्टर एसपी सिंह का पुत्र बरामद

By

Published : Mar 18, 2023, 12:18 PM IST

Updated : Mar 18, 2023, 1:11 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र से कल देर शाम डॉक्टर एसपी सिंह के अपह्रत इकलौते पुत्र विवेक को पुलिस ने भोजपुर मुख्यालय आरा से बरामद कर लिया है. शुक्रवार की देर शाम स्कॉर्पियो सवार अज्ञात अपराधियों ने कांटी ओवरब्रिज के समीप एक निजी स्कूल के पास से विवेक काअपहरणकिया था. अपहरण की सूचना के बाद आस- पास के इलाकों में हड़कंप मच गया और पुलिस भी हैरान हो गई. इसके बाद मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में गठित की गई विशेष टीम और डीआईओ की संयुक्त टीम सीसीटीवी से लेकर टेक्निकल और मानवीय संकलन एकत्रित करना शुरू की.

ये भी पढ़ेंःMuzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में डॉक्टर एसपी सिन्हा के बेटे का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

छपरा होते हुए किडनैपर्स पहुंचे थे आरा: मुजफ्फरपुर पुलिस ने महज 15 घंटे के भीतर इस पूरे अपहरण कांड का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार रंगदारी के लिए अपहरण किया गया था. जिसमें डॉक्टर के आस-पास रहने वाला एक व्यक्ति भी शामिल है. अपहरण कर अपराधी विवेक को मुजफ्फरपुर छपरा मार्ग होते हुए आरा लेकर निकल गए थे. बाद मे डॉक्टर को कॉल किया कि आकर आरा में अपने पुत्र को ले जाओ और अगर पुलिस को बताया तो अंजाम बुरा होगा, लेकिन पुलिस ने भी अपनी चतुराई से काम लेकर अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया और अपहरण कर रखे गए डॉक्टर के बेटे के पास पहुंच गई.

मामले में कुछ अपराधियों की हुई गिरफ्तारीः इस कांड में पुलिस सूत्रों की माने तो कुछ अपराधियों की भी गिरफ्तारी हुई है. सभी अपराधी आरा के रहने वाले हैं. साथ ही इस कांड में अपराधियों का सूत्रधार मुजफ्फरपुर के नहीं है और वह भी डॉक्टर के आस-पास रहने वाले लोग हैं, जिन्होंने रंगदारी के लिए ही इस अपहरण कांड का रास्ता चुना था. पूरे मामले पर पूछे जाने पर एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि डॉ पुत्र की सकुशल बरामदगी हुई है पुलिस की टीम को यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

"डॉक्टर एसपी सिंह के बेटे की बरामदगी आरा से हुई है. 15 घंटे में पुलिस ने डॉक्टर के बेटे को आरा से सकुशल बरामद कर लिया गया है. जो पुलिस की एक बड़ी कामेयाबी है. इस मामले में अन्य अपराधी की गिरफ्तारी अभी होनी है, कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी लोग आरा के रहने वाले हैं."- राकेश कुमार, एसएसपी

Last Updated : Mar 18, 2023, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details