मुजफ्फरपुर: बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद भी शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है. साथ ही एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी
उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है. उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि मनियारी थाना क्षेत्र के पकाही में ट्रक से शराब उतरने वाली है. सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित की. टीम ने मनियारी थाना क्षेत्र के पकाही में छापेमारी की.