बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चाचा ने करवाया भतीजे को अगवा, 48 घंटे के भीतर बच्चा बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार - kidnapped child recover

मुजफ्फरपुर में पुलिस ने अपह्रत बच्चे को सही सलामत बरामद कर लिया है. साथ ही 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Muzaffarpur
Muzaffarpur

By

Published : Nov 9, 2020, 10:35 PM IST

मुजफ्फपुर:जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. महज 48 घण्टों के अंदर ही पुलिस ने अपह्रत बच्चे को सही सलामत बरामद कर लिया है. साथ ही 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से हथियार भी बरामद किया.

शनिवार को मोतीपुर के मोरसंडी से अपहृत सात वर्षीय कृषणमोहन को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया. इस अपहरण के मामले में पुलिस ने अपहृत बच्चे के चाचा को गिरफ्तार किया है, जो इस अपहरण कांड का मुख्य मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. अपहृत बच्चे की बरामदगी शिवहर से की गई है.

अपह्रत बच्चा बरामद

जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार बच्चे के चाचा ने पैसे के लालच में उसका अपहरण कर लिया था. वहीं, फिरौती के तौर पर रुपये का भी डिमांड किया गया था.

जानकारी देते एसपी

पुलिस ने इस मामले में संलिप्त एक महिला समेत दो अपराधकर्मी को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details