मुजफ्फरपुर: जिले के नगर थाना क्षेत्र से पटना के एक व्यवसायी को देर रात अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया. इस मामले पर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में ने टीम गठित कर कार्रवाई की गई और व्यवसायी को सकुशल बरामद कर लिया गया. घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मुजफ्फरपुर में अगवा व्यवसायी को पुलिस ने 24 घंटे में किया बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार - police action in muzaffarpur
पटना जिले के खाजेकलां थाना क्षेत्र के रहने वाले मो० फैयाज खान रतन कुमार से पैसे के लेनदेन के सिलसिले में मिलने गए थे. जिसके बाद रतन कुमार ने फैयाज खान को बंधक बना लिया. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
घर पर मिलने आये व्यवसायी को बनाया बंधक
पटना जिले के खाजेकलां थाना क्षेत्र के रहने वाले मो० फैयाज खान, रतन कुमार से पैसे के लेनदेन के सिलसिले में मिलने गए थे. जिसके बाद रतन कुमार ने फैयाज खान को बंधक बना लिया. उसके बाद फैयाज को रतन ने उसके घर वालों से बात करवाई और चेक एवं जमीन के कागजात लाने को कहा. वहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति सूरज ने गाड़ी बेचने के कागजात और ज्यूडिशियल स्टाम्प पर भी हस्ताक्षर करवा लिया. घटना की जानकारी पुलिस को पीड़ित के परिजन ने दी. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
एक अन्य व्यवसायी ने भी लगाया आरोप
आरोपी रतन कुमार पर पटना जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के रहने वाले कृष्ण देव सिंह ने भी जबरन बंधक बना चेक लेने को लेकर एफआईआर दर्ज करावायाहै. अपने आवेदन में कृष्णदेव सिंह ने बताया कि वे फरीदाबाद में एक व्यवसाई फॉर्म चलाते हैं. जिसमें रतन कुमार ने ऑर्डर कर माल मंगवाया था. उसी सिलसिले में मिलने को बुलाया था. जब रतन से मिलने पहुंचे तो उसने बंधक बना लिया और जबरन माल के पैसे की मांग की. जिसके बाद पीड़ित कृष्णदेव ने अपने भाई से चेक मंगवाया था. वहीं, आरोपी रतन ने जबरन चेक पर दस्तखत करवाने के बाद उसे छोड़ा और किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी भी दी थी. मामले में पुलिस ने आरोपी रतन और उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है.