मुजफ्फरपुरः जिला पुलिस ने एक घर में रखे हुए 8 जिंदा बम को बरामद किया है. ये बम जिले के कांटी थाना के कुसी गांव में संजय ठाकुर के घर छुपाकर रखा गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संजय ठाकुर के घर से मिला बम
जिले के कांटी थाना पुलिस ने कुसी गांव के संजय ठाकुर के घर छापेमारी की. जहां से बुधवार की देर रात 8 जिंदा देसी बम बरामद किया गया है. बम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बम निरोधक टीम ने बम को कब्जे में लेकर डिफ्यूज कर दिया है.