बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर: ट्रक एसोसिएशन के चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थल पर पहुंची पुलिस बल, जाम हटवाने की कवायद शुरू

By

Published : Jan 20, 2021, 8:54 PM IST

मुजफ्फरपुर में ट्रक ओनर एसोसिएशन के बैनर तले 13 जिलों के ट्रक मालिकों ने बिहार सरकार के काले कानून के खिलाफ चक्का जाम कर दिया है.

truck association i
truck association i

मुजफ्फरपुर: बिहार में ट्रक एसोसिएशनके बैनर तले ट्रक ऑनर की ओर से लगातार पांचवें दिन भी हड़ताल जारी है. इसी कड़ी में मुजफ्फपुर-पटना एनएच पर ट्रक मालिक प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंडाल को तोड़ दिया है. साथ ही सड़क को सड़क को सुचारू रुप से चालू करने की कवायद शुरू हो गई. फिलहाल मौके पर पूरी तरह सड़क जाम लग गया.

सत्तू खाकर जताया विरोध
ट्रक एसोसिएशन के सदस्यों का साफ तौर पर कहना था कि सरकार ने 12 चक्का और 14 चक्का ट्रक से लोडिंग करने पर रोक लगा दिया है. जिसे वापस ले नहीं तो एम्बुलेंस जाने पर भी रोक लगा दिया जाएगा. लोगों का कहना है कि हमारी ये नौबत आ गई है कि सड़क पर बैठकर सत्तू खाना पड़ रहा है.

वीडियो...

5 दिनों से जारी है धरना
बता दें कि पिछले पांच दिनों से ट्रक एसोसिएशन की ओर से चक्का जाम किया गया है और बुधवार को इसका पांचवां दिन है. पांचवें दिन ट्रक ऑनर ने सड़क जाम कर बीच सड़क पर पंगत लगाकर के सत्तू खाकर सरकार के नीति का विरोध किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details