बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: मतदान से ठीक पहले BJP विधायक के घर पुलिस की छापेमारी, कई बाइक जब्त - मजुफ्फरपुर पुलिस

मुजफ्फरपुर में पैसे बांटने के सूचना पर पुलिस ने बीजेपी विधायक केदार गुप्ता के घर छापमारी की. इस दौरान कई बाइक जब्त किया गया. पुलिस अधिकारी का कहना है कि कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है.

Muzaffarpur
पुलिस

By

Published : Nov 6, 2020, 5:41 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के तीसरे चरण के मतदान से ठीक पहले बीजेपी विधायक केदार गुप्ता के घर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान कई बाइक जब्त किया गया. पैसे बांटने की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल की, लेकिन मौजूदा स्थान से कोई आपत्तिजनक समान नहीं मिला है.

निरवर्तमान विधायक केदार गुप्ता के घर छापेमारी
बिहार के विधानसभा के अंतिम चरण के मतदान से ठीक पहले प्रत्याशियों ने मतदाताओं को प्रभावित करने की सूचना मिलने के बाद पुलिस चौकन्न हो गई है. इसी क्रम में आज सूचना मिलने पर पुलिस ने मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के निरवर्तमान विधायक केदार गुप्ता की आवास पर सिटी एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई.

कई बाइक जब्त
प्रत्याशी ने इलाके में पैसे बांटने की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. जिसके बाद पुलिस ने विधायक के घर की तलाशी ली, लेकिन तलाशी में कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ, उनके कैंपस में मौजूद करीब एक दर्जन बाइक को पुलिस ने फिलहाल जब्त कर लिया.

क्या कहते हैं एसएसपी
इस पूरे मामले में एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव को लेकर सतत मॉनिटरिंग हो रही है. इसी क्रम में कुछ गड़बड़ी की सूचना मिलने के बाद विधायक के आवास पर छापेमारी की गई थी. एसएसपी ने कहा कि इस छापेमारी में कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details