मुजफ्फरपुर:जिले में पुलिस ने लड़कियों की खरीद बिक्री करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है. गिरोह का तार पूर्णिया, कटिहार और मुजफ्फरपुर के रेडलाइट एरिया से जुड़ा हुआ है. मामले का खुलासा तब हुआ जब फ्रीडम फ्रॉम नामक एनजीओ ने स्थानीय मुजफ्फरपुर पुलिस को सूचना दी, कि रेड लाइट एरिया में बड़े पैमाने पर लड़की खरीद बिक्री की जा रही है.
मुजफ्फरपुर: रेड लाइट एरिया में पुलिस ने की छापेमारी, मानव तस्करी के आरोप में 3 गिरफ्तार
बिहार के मुजफ्फरपुर के रेड लाइट एरिया में पुलिस की ओर से छापेमारी की गई. इस दौरान मानव तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
रेड लाइट एरिया में छापेमारी
मामले की सूचना के आलोक में नगर थाना पुलिस, मिठनपुरा और महिला थाने की पुलिस ने शहर की रेड लाइट एरिया में छापेमारी की. छापेमारी की भनक लगते ही इलाके में अफरा तफरी मच गई.बताया जा रहा है कि रेड लाइट इलाके में पहले भी कई बार लड़की खरीद बिक्री का मामला सामने आ चुका है. फिलहाल पुलिस गिरोह के और सदस्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
तीन लोग हुए गिरफ्तार
बता दें कि पिछले दिनों एक युवक ने पूर्णिया की एक लड़की को बहला-फुसलाकर मुजफ्फरपुर के रेड लाइट एरिया में बेच दिया था. गायब लड़की को पुलिस ने रेड लाइट एरिया से बरामद कर लिया है. बरामद लड़की से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. लड़की ने बताया कि चतुर्भुज स्थान की प्रिया नाम को महिला से उसे बेचा गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चतुर्भुज स्थान से लड़की बेचने वाला युवक रौशन, जूली और मोहम्मद डुल्लू को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी टाउन राम नरेश पासवान पूछताछ कर रहे हैं.