मुजफ्फरपुर:बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) है. इसको प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए पुलिस तमाम कोशिशें कर रही है. आलम ये है कि सूचना मिलते ही बेहिचक किसी के भी घर में घुसकर पुलिस अवैध शराब ढूंढने में लग जाती है. इसी बीच मुजफ्फरपुर पुलिस के जवानों का एक शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल (Police Raid Against Liquor Video Viral) हुआ है. मामला जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र का है. यहां गुलाब पट्टी गांव के एक घर में देर रात शराब ढूंढने पहुंची पुलिस और घर के सदस्यों के बीच भिड़ंत हो गई. इस दौरान पुलिस ने मकान मालिक की पिटाई भी कर दी. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो घर में मौजूद युवक ने बना लिया और वीडियो वायरल कर दिया.
यह भी पढ़ें -बिहार में ऐसे पहुंच रही है शराब, यकीन न हो तो देख लीजिए नीतीश बाबू
घर से बरामद हुई थी शराब: इस मामले में मुजफ्फरपुर पुलिस का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर गुलाब पट्टी गांव में भगवान महतो के घर की तलाशी करने पहुंची थी. टीम को उसके घर में रखें एक तसला (डेकची) में करीब सात से आठ लीटर देसी शराब थी. जिसको पुलिस की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया लेकिन तभी गृहस्वामी और घर के अन्य लोग ने पुलिस से शराब का तसला छीनकर उसे शौचालय की टंकी में बहा दिया. जिसके बाद पुलिस ने इसका विरोध किया तो घर के सदस्यों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. जिसमें एएसआई एसएन भगत, जवान शंभू गिरी, राजकुमार मिश्र और भुवनेश्वर सिंह जख्मी हो गए. जिनका इलाज स्थानीय सीएचसी में कराया गया. इस घटना के बाद पुलिस ने गृहस्वामी भगवान महतो, फुल कुमारी देवी और रामू कुमार के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज किया. जिसमें पुलिस टीम पर हमला सहित कई अन्य धारा में मामला दर्ज हुआ.
पुलिस के आरोप को परिजनों ने बताया झूठा : वहीं, दूसरी ओर गृहस्वामी भगवान महतो सहित परिवार के आधा दर्जन सदस्यों ने सीएचसी में अपना इलाज कराया है. पीड़ित परिजनों ने शराब बरामदगी की आरोप को गलत बताते हुए कहा कि पुलिस गलत तरीके से घर में घुस गई है, जिसका वीडियो क्लिप भी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से पुलिस घर के सदस्यों से मारपीट कर रही है. परिजनों का कहना है कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि घर के किसी सदस्य ने पुलिस टीम पर हमला नहीं किया है. उनके पास पावर है, इसलिए घर के सदस्यों के खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है.