बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, SP पर भी पथराव - वाहन चेकिंग

जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक की गिरफ्तारी की. इसके बाद पुलिस के खिलाफ लोगें का गुस्सा फूट गया. ग्रामीण लाठी और रॉड से पुलिसकर्मियों की पिटाई करनी शुरू कर दी.

मामले की छानबीन करती पुलिस

By

Published : Jun 10, 2019, 12:26 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर स्थित संगमघाट पूल पर देर रात वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्ततार किया. जिसके बाद पुलिस की ग्रामीणों के साथ झड़प हो गई. ग्रामीणों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ पथराव करना शुरू कर दिया.

वाहन जांच के दौरान पुलिस-ग्रामीण में झड़प

बाल-बाल बचे SP
दरअसल, जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक की गिरफ्तारी की. इसके बाद पुलिस के खिलाफ लोगें का गुस्सा फूट गया. ग्रामीणों ने लाठी और रॉड से पुलिसकर्मियों की पिटाई करनी शुरू कर दी. इस घटना में अहियापुर थाना के चालक,सहित पांच लोग जख्मी हो गए. घटना की सुध लेने आए एसपी पर भी लोगों ने पथराव कर दिया. हालांकि, एसपी को किसी तरह बचा लिया गया. लोगों को आक्रोशित देख पुलिस की टीम किसी तरह जान बचा कर भगने में कामयाब हुई.

ग्रमीमों ने किया हमला
जख्मी पुलिसकर्मी ने कहा कि जांच के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया गया. युवक को थाने में ले जाने के लिए गाड़ी में बिठाया. युवक को गाड़ी में बैठते ही वहां जुटी भीड़ ने ताबड़तोड़ उनपर हमला बोल दिया.

50 लोगों पर केस दर्ज
पुलिस की टीम ने घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया. जहां, चालक की प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उन्हें निजी अस्पताल में रेफर कर दिया. वहीं, इस घटना के बाद जख्मी जवान के बयान पर 50 से अधिक हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. सीटी एसपी ने इस घटना की छानबीन में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details