मुजफ्फरपुर: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन अपराधी कानून का उल्लंघन कर मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में जिले के कांटी थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित टर्मा चौक के पास झाड़ी से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ. शव मिलने के बाद इलाके में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
मुजफ्फरपुर में युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका - एसकेएमसीएच मेडिकल कालेज अस्पताल
मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के टरमा में एनएच 28 से पुलिस ने अज्ञात युवक के शव को बरामद किया. स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक की चाकू गोदकर हत्या की गई है.
![मुजफ्फरपुर में युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका Youth's body recovered](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:52:24:1598444544-bh-muz-03-kantee-me-nh-se-mila-yuvak-ka-shav-dry-7209037-26082020174229-2608f-1598443949-875.jpg)
युवक का शव बरामद
युवक का शव बरामद
स्थानीय लोगों ने कांटी थाना पुलिस को शव मामले की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मिली जानकारी के अनुसार युवक की पीठ में चाकू मारकर उसकी हत्या की गई है. वहीं, पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
पूरा मामला
- पुलिस ने झाड़ी से एक अज्ञात युवक का शव किया बरामद
- जानकारी के मुताबिक युवक की पीठ में चाकू मारकर की गई है हत्या
- कांटी थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित टर्मा चौक के पास की घटना
- शव मिलने की सूचना से इलाके में खौफ का माहौल
- शव को भेजा गया एसकेएमसीएच मेडिकल कालेज अस्पताल
- शव की शिनाख्त और मामले की छानबीन में जुटी पुलिस