मुजफ्फरपुरःसेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में हुई लूट मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें चेहरा ढके और हेमलेट लगाए हुए छह हथियार बन्द अपराधी दिखाई दे रहे हैं. अपराधियों ने एक- एक कर बैंक के मुख्य गेट से अंदर घुसकर घटना को अंजाम दिया था. मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के एनएच-57 के किनारे गरहां का है.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
सीसीटीवी फुटेज में चेहरा ढके और हेमलेट लगाए अपराधी बंदूक का भय दिखाकर बैंक में मौजूद ग्राहकों को एक कमरे में ले जाते नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ लुटेरे बैंक के कैश रूम में घुसते हुए दिख रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.