बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दवा.. सुई.. एक्शन और कैमरा प्ले.. बंद कमरे में नाबालिग लड़कियों के साथ होता था गंदा काम - देह व्यापार का भंडाफोड़

मुजफ्फरपुर के एक मकान में धड़ल्ले से देह व्यापार का कार्य किया जा रहा था. जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही धावा बोल दिया गया. इस दौरान मकान से दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

सेक्स रैकेट
सेक्स रैकेट

By

Published : Aug 31, 2021, 12:54 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 3:10 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट(Sex Racket) का खुलासा किया है. जहां नाबालिग लड़कियों के साथ अश्लील वीडियो बनाने का काम किया जा रहा था. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

इसे भी पढ़ें:सेक्स रैकेट की दलदल में फंसने से बचीं दो लड़कियां, पटना से ले जाया जा रहा था कोलकाता

मामला अहियापुर थाना क्षेत्र (Ahiyapur Police Station Area) स्थित सर सैयद कॉलोनी का है. जहां नाबालिग लड़कियों के साथ अश्लील वीडियो बनाकर देह व्यापार किया जा रहा था. इसकी सूचना अहियापुर और मिठनपुरा थाने की पुलिस को मिली. जिसके बाद रात में ही छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान मिठनपुरा इलाके के रहने वाले एक युवक की गिरफ्तारी की गई है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:पटना के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में मिली महिलाएं

पुलिस ने बताया कि देह व्यापार वाले अड्डे पर एक नाबालिग लड़का भी था. गिरफ्तार किए गए युवक के पास से मोबाइल जब्त की गई है. जिसमें नाबालिग समेत कई युवतियों के साथ अश्लील वीडियो बनाकर रखा गया था. मकान से शराब समेत कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं.

नशे की हालात में धुत्त युवक हाल ही में शराब कांड में जेल से जमानत पर छूटा है. उसे अच्छी सैलरी पर नौकरी देने का झांसा देकर पटना से बुलाया गया था. नाबालिग, पुलिस से युवक को छोड़ देने की गुहार लगा रही थी. हालांकि, मामले की हकीकत जानने के लिए पुलिस महिला काउंसलिंग एक्सपर्ट की भी मदद लेगी. पुलिस को मकान से एक ऐप की बार कोडिंग भी मिली है. आशंका है कि मोबाइल ऐप के जरिए ग्राहकों से लेन-देन किया जाता था.

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें इस मकान में कुछ गलत काम होने का शक काफी दिनों से था. अक्सर 2-3 नई लड़कियों के साथ कई युवक पहुंचा करते थे. मकान में पकड़े गए शराब धंधेबाजों की पिटाई भी की गई. वहीं, पुलिस के पहुंचने से पहले ही हंगामा होने पर 3 लड़कियों के साथ 2 युवक मकान के पिछले दरवाजे से भाग निकले.

'सूचना मिली थी कि आपदा साहिन के मकान में काफी टाइम से देह व्यापार किया जा रहा था. जिसके बाद हमलोगों ने छापेमारी की. इस दौरान कमरे से कुछ आपत्तिजनक और शराब का बोतल मिला है. लड़की से पूछताछ थाने पर की जाएगी.'-लुटावन पासवान, एएसआई, अहियापुर थाना

Last Updated : Aug 31, 2021, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details