मुजफ्फरपुर:पानापुर ओपी क्षेत्र से पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है. जहां से एटीएम फ्रॉड करने वाले एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने उद्भेदन करने में सफलता पाई है. पुलिस ने गिरोह के 5 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
मुजफ्फरपुर: एटीएम फ्रॉड करने वाले गिरोह का खुलासा, पांच अपराधी गिरफ्तार - मुजफ्फरपुर एटीएम फ्रॉड
मुजफ्फरपुर में पुलिस ने एटीएम फ्रॉड करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. गिरोह के पांच शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
तीन देशी पिस्टल बरामद
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एटीएम क्लोन मशीन के साथ 3 लाख 40 हजार नगद, तीन देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किया है. मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से यह गिरोह मुजफ्फरपुर में काफी सक्रिय था.
आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार पकड़े गए अपराधियों के पास से 18 एटीएम, सात मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल और 20 पुड़िया स्मैक भी बरामद किया गया है. वहीं पकड़े गए दो अपराधियों पर मुजफ्फरपुर के विभिन थानों में पूर्व से आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज है.