बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाइक एजेंसी लूटने आए बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, एक ढेर, दो गिरफ्तार - muzaffarpur news

मुजफ्फरपुर में बाइक एजेंसी लूटने आए बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर हो गया, जबकि दो को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी मुताबिक दो अन्य बदमाश भागने में कामयाब हो गए.

मुजफ्फरपुर की खबर
मुजफ्फरपुर की खबर

By

Published : Sep 7, 2020, 7:07 PM IST

मुजफ्फरपुर : जिले के मोतीपुर में एक बाइक एजेंसी में लूट की वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक अपराधी ढेर हो गया है. वहीं, दो की गिरफ्तारी की गई है. इस एनकाउंटर में एक जवान को गोली लगी है.

मामले में पुलिसिया कार्रवाई ने लूट की वारदात को नाकाम कर दिया गया है. दरअसल, बदमाश मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-28 स्थित एक बाइक की एजेंसी को लूटने आए थे. जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली. आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर जा पहुंची. पुलिस को वहां देख बदमाश फायरिंग करने लगे.

देखें ये रिपोर्ट...

एजेंसी मालिक ने बताया कि कुल पांच की संख्या में बदमाश आये थे. उनकी एजेंसी में शनिवार और रविवार का कलेक्शन रखा हुआ था, तकरीबन 12 लाख रुपया कैश उनकी एजेंसी में होगा.

दो बदमाश फरार
बदमाशों को गोली चलाते देख पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की. इस एनकाउंटर में एक बदमाश को गोली जा लगी. इसके बाद दो बदमाशों ने आत्मसमर्पण कर दिया और दो बदमाश फरार हो निकले. पुलिस की गोली से घायल बदमाश की हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही है. वहीं, जिस पुलिस कर्मी को गोली लगी है. उसकी हालत ठीक है.

गिरफ्तार बदमाश

बरामद किये गये हथियार
इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि एसपी नेतृत्व में मुजफ्फरपुर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक कार्बाइन, एक पिस्टल और एक देसी कट्टा बरामद किया है. अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस की सक्रियता से बाइक एजेंसी में लूट की बड़ी वारदात टल गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details