मुजफ्फरपुरः जिले के नगर थाना के पूर्व निजी चालक मणि कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मणि कुमार के खिलाफ एक महिला ने अपने बहू के साथ जबरदस्ती संबंध बनाने और पोते के अपहरण का आरोप लगाया है.
दरअसल, केदारनाथ रोड इलाके की महिला ने नगर थाने में मणि के खिलाफ आवेदन दिया था. उसका आरोप है कि उसके बेटे को जबरदस्ती शराब पिलाकर मणि ने जेल भेजा था. साथ ही धमकी देकर उनकी बहू के साथ अवैध संबंध बनाए. इसके बाद 1 फरवरी को बहू और पोते का अपहरण कर लिया गया. काफी खोजबीन के बाद भी अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है. जिससे वह परेशान है.