मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक युवक की चाकू गोदकर हत्या (Youth murdered with knife in Muzaffarpur) कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. युवक की हत्या का तार प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में अगवा छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, शव को तेजाब से जलाया
चार आरोपी गिरफ्तार: डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया की बीते 26 तारीख को बरुराज थाना क्षेत्र में लापता युवक का शव बरामद हुआ था. जिदके बाद वरीय पुलिस के निर्देश पर एक टीम गठित कर मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई. काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने सफलता पूर्वक इस मामले का उद्भेदन करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, तीन लोग अब भी फरार हैं, जिसकी तलाश जारी है.
बदमाशों ने अगवा कर की थी हत्या: बता दें कि बीते 26 अगस्त को जिले के बरुराज थाना क्षेत्र के कोड़िगांवा गांव से एक युवक लापता हो गया था. युवक को अगवा कर बदमाशों ने उसे चाकू से गोदकर मार डाला था. इतना ही नहीं बदमाशों ने लड़के की दोनों आंखें भी फोड़ दी थी. मृतक का शव एक झाड़ी से क्षत विक्षत अवस्था में मिला था. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी और मामले का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
"26 तारिख की रात को बरुराज थाना अंतर्गत कोड़िगावां करके गांव है. वहां से खबर मिली की एक नवयुवक लापता है. सूचना मिलने के बाद पुलिस उसकी खोजबीन में जुट गई है. अगले दिन युवक का शव बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस टीम बनाकर मामले की जांच में जुट गई. उस टीम के द्वारा मृतक के मोबाइल का स्टडी किया गया. जांच पड़ताल में पता चला कि युवक की बात एक महिला से होती थी. महिला की शादी हो चुकी थी. उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला द्वारा युवक को बुलाया गया. जहां उसके पति और उसके दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. प्रेम प्रसंग के चलते घटना को अंजाम दिया गया है."- अभिषेक आनंद, डीएसपी पश्चिमी
ये भी पढ़ें-पटना में डबल मर्डर, जमीन विवाद में पति पत्नी की गोली मारकर हत्या