बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री को किया नष्ट, कारोबारी फरार - मुजफ्फरपुर में शराब फैक्ट्री नष्ट

मुजफ्फरपुर में शनिवार को पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाली कई भट्टियों को नष्ट किया. इस दौरान शराब माफिया मौके से फरार हो गए.

muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में अवैध शराब फैक्ट्री नष्ट

By

Published : Jun 27, 2020, 7:53 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में अवैध शराब के खिलाफ इन दिनों पुलिस लगातारकार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को पुलिस की विशेष क्यूआरटी टीम ने गुप्त सूचना पर अहियापुर थाना क्षेत्र बूढ़ी गंडक नदी के किनारे छापेमारी कर अवैध शराब बनाने वाली कई भट्टियों को नष्ट किया.

शराब बनाने के सामान जब्त
इस दौरान पुलिस ने हजारों लीटर अवैध शराब बनाने की सामग्री भी जब्त की. जिसे जलाकर नष्ट किया गया. एसएसपी के निर्देश पर हुई इस छापेमारी में कच्ची सामग्री के साथ गैस सिलेंडर सहित बड़ी मात्रा में देसी शराब बनाने का सामान भी जब्त किया गया है.

शराब माफिया फरार
पुलिस के अनुसार शराब कारोबारी नदी के किनारे मिट्टी में दबाकर शराब को छुपाए हुए थे. वहीं पुलिस की कार्रवाई में शराब माफिया फरार होने में सफल रहे. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details