मुजफ्फरपुर: जिले की सकरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गेहूं लदा पिकअप पकड़ा है. कालाबजारी के संदेह पर पिकअप का पुलिस ने तीन किलोमीटर पीछाकर देर रात मछही गांव के निकट पकड़ा. पकड़े गए पिकअप 40 क्विंटल गेंहू लदा था. वहीं पुलिस को देखते ही पिकअप चालक फरार हो गया. थाने लाने के बाद पुलिस ने पिकअप को छोड़ दिया, जिससे पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
घेराबंदी कर गेहूं से लदा पिकअप पकड़ा
जानकारी के अनुसार सकरा पुलिस को कालाबाजारी का खाद्यान ले जाने की गुप्त सूचना मिली. पुलिस को सूचना मिली थी कि सुजावलपुर से बेझा की ओर एक पिकअप पर कालाबाजारी का गेहूं जा रहा है. इस पर थानाध्यक्ष ने टीम गठित कर चारों तरफ से घेराबंदी कराया. करीब तीन किलोमीटर पीछा कर मछही गांव के निकट पुलिस ने पिकअप को पकड़ लिया लेकिन चालक फरार हो गया. वहीं थाने लाने के बाद पूछताछ के उपरान्त पुलिस ने गेहूं लदे पिकअप को जाने दिया.