बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन, 3 गिरफ्तार - मुजफ्फरपुर

जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र माधोपुर में नकली सिगरेट बनाने वाली एक फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन किया है.

Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर

By

Published : Oct 13, 2020, 8:44 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र माधोपुर में नकली सिगरेट बनाने वाली एक फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन किया है. इस मामले में संलिप्त मैनेजर सहित तीन लोगों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है.

वहीं इसका मुख्य संचालनकर्ता फिलहाल फरार बताया जा रहा है. सिटी एसपी राजेश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कारवाई की गई है. बता दें कि इससे पूर्व में भी जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने करवाई करते हुए नकली सिगरेट बनाने वाली एक फैक्ट्री का उद्भेदन किया था.

पुलिस गिरफ्तार लोगों से कर रही पूछताछ
फिलहाल पुलिस इस मामले में गिरफ्तार किए गए 3 लोगों से पूछताछ कर रही है. सिटी एसपी ने बताया कि विकास गुप्ता के नाम से फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. वहीं बीते 2 माह से लगातार नकली सिगरेट बनाकर इसे बाजार में भेजा जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details