बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: घर से जेवरात लेकर महिला सात साल पुराने प्रेमी के साथ फरार, पुलिस ने बिगाड़ा खेल

बिहार के मुजफ्फरपुर में फरार महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. दोनों के बीच 2016 से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन महिला के परिजनों ने उसकी शादी दूसरे जगह कर दी थी. शादी के बाद भी प्रेमिका अपने प्रेमी के संपर्क में थी. मौका देखते ही घर से जेवर समेटकर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 27, 2023, 8:09 PM IST

मुजफ्फरपुरःबिहार के मुजफ्फरपुर में प्रेमी के साथ फरार (Woman absconded with lover in Muzaffarpur) महिला को पुलिस ने तीन दिनों के अंदर गिरफ्तार कर लिया. महिला के पास से 10 भर सोना और 60 भर चांदी का आभूष बरामद किया गया है. महिला से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. मामला जिले के गायघाट थाना के बेनिवाद ओपी का है. 24 मार्च को इस मामले में परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद पुलिस लगातार महिला की तलाश कर रही थी.

यह भी पढ़ेंःBanka Love Story: बांका में प्रेमी युगल ने रचाया अंतरजातीय विवाह, परिवार वाले भी रहे मौजूद

समस्तीपुर का है प्रेमीः विवाहिता अपने गृह जिल समस्तीपुर के प्रेमी के साथ शादी में चढ़ाए गए जेवरात लेकर नौ दो ग्यारह हो गई. जानकारी के अनुसार महिला की शादी बीते वर्ष बेनीबाद ओपी क्षेत्र के एक गांव में हुआ था. नवविवाहिता मूल रूप से समस्तीपुर जिले के एक गांव की रहने वाली है. उसी जिले के एक युवक से 2016 से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन महिला की शादी उसके परिजनों ने मुजफ्फरपुर तय कर दिए. शादी के बाद भी महिला लगातार अपने प्रेमी के संपर्क में थी.

प्रेमी व महिला को पुलिस ने पकड़ाः महिला ने शादी में चढ़ाए गए करीब 10 भर सोना और 60 भर चांदी का आभूषण लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. नवविवाहिता के परिजनों ने बीते 24 मार्च को बेनीवाद ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए 3 दिनों के अंदर प्रेमी और महिला को सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही साथ सभी आभूषणों को भी जब्त कर लिया है.

तीन दिन में इस कांड का सफलता पूर्वक उद्भेदन किया गया है. परिजनों द्वारा की गई शिकायत के आलोक में कार्रवाई की गई है. प्रेमी-प्रेमिका को आभूषण के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की न्यायिक प्रक्रिया शुरू की गई है.-अभिषेक कुमार, थानेदार, बेनिवाद ओपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details