बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुख्यात राजा ठाकुर हत्याकांड: पुलिस ने लीची के बागीचे से तीन बदमाशों काे किया गिरफ्तार - राजा ठाकुर हत्याकांड का आराेपी गिरफ्तार

कुख्यात राजा ठाकुर हत्या मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों काे गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो लोडेड देसी पिस्तौल और 15 लीटर से अधिक शराब बरामद की गयी. मुजफ्फरपुर के पुलिस कप्तान जयंत कांत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. मेडिकल ओवर ब्रिज के पास लीची के बागीचे से यह गिरफ्तारी हुई है.

राजा ठाकुर हत्याकांड
राजा ठाकुर हत्याकांड

By

Published : Nov 12, 2022, 9:17 PM IST

मुजफ्फरपुरः जिले की पुलिस ने कुख्यात राजा ठाकुर हत्या मामले में तीन बदमाशों काे गिरफ्तार (Three miscreants arrested in Ahiyapur) किया है. उनके पास से दो लोडेड देसी पिस्तौल और 15 लीटर से अधिक शराब बरामद की गयी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली थी कि मेडिकल ओवर ब्रिज के उत्तर लीची के बागीचे में कुछ बदमाश इकट्ठा हैं. कार्रवाई में बदमाशों को पकड़ लिया गया. बता दें कि छह अक्टूबर को गैंगवार में राजा ठाकुर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी.

इसे भी पढ़ेंः मौत से पहले का वीडियो: गैंगवार में मारा गया था मुजफ्फरपुर का कुख्यात राजा ठाकुर, देखें CCTV VIDEO

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः पकड़े गए अपराधियों में सीतामढ़ी जिले के विपिन कुमार, अहियापुर थाना क्षेत्र के सुनील और राजा शामिल हैं. मुजफ्फरपुर के पुलिस कप्तान जयंत कांत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने बीते दिन अहियापुर थाना क्षेत्र में हुए राजा ठाकुर (muzaffarpur raja thakur murder case) की पीट-पीटकर हत्या मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के द्वारा अहियापुर और मीनापुर इलाके में लूटपाट और अवैध शराब के कई केस दर्ज हैं. इन सभी से पूछताछ की जा रही है.

छह अक्टूबर काे हुई थी राजा ठाकुर की हत्याः मुजफ्फरपुर में रिटायर्ड फौजी के पुत्र और कुख्यात राजा ठाकुर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. घटना गुरुवार देर रात छह अक्टूबर की है. राजा ठाकुर अपनी गायब बाइक की तलाश कर रहा था. इसी दौरान दो दर्जन लोग युवक को उठा कर ले गए और पीट-पीटकर मार डाला. पूर्व में भी युवक का आरोपियों के साथ गैंगवार हो चुका था. घंटों गोलीबारी हुई थी. उस वक्त भी राजा ठाकुर पर जानलेवा हमला हुआ था. उस दौरान उसके पैर में गोली लगी थी.

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में छेड़खानी के आरोप में युवक की बांधकर पिटाई

आठवें दिन हत्या का सीसीटीवी वीडियो आया सामनेः घटना के आठवें दिन पूरे वारदात का सीसीटीवी सामने आने पर हड़कंप मच गया. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि कितनी बेरहमी से मारपीट की जा रही है और फिर बाइक पर उठाकर ले जाया जाता है और हत्या होती है. इस दौरान देखा जा सकता है सीसीटीवी में की कुछ युवकों के हाथ में हथियार भी है. इससे राजा ठाकुर पर लगातार वार किया जा रहा है. यह आपसी वर्चस्व में लेकर गैंगवार के कारण हत्या हुई थी.

'कुख्यात राजा ठाकुर हत्या मामले में तीन बदमाशों काे गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से दो लोडेड देसी पिस्तौल और 15 लीटर से अधिक शराब बरामद की गयी. गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी'-जयंत कांत, एसएसपी, मुजफ्फरपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details