बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: पटना मद्य निषेध की टीम की बड़ी कार्रवाई, 3 शराब कारोबारी गिरफ्तार - शराब को लेकर डील

पटना मद्य निषेध की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि वेस्ट बंगाल के शराब कारोबारी नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एक राजनेता के होटल में शराब को लेकर डील चल रही है. जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लेकर नगर थाना में पूछताछ कर रही है.

पटना मद्य निषेध की टीम
पटना मद्य निषेध की टीम

By

Published : Dec 14, 2019, 7:19 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले के नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में गुप्त सूचना के आधार पर पटना मद्य निषेध की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर तीन सदस्यों की टीम ने छापेमारी कर एक लग्जरी कार के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान कारोबारी एक होटल में बैठक कर रहे थे. पुलिस की पूछताछ में तीनों लोगों की पहचान पश्चिम बंगाल के निवासी के रूप में हुई है.

पूछताछ कर रही है पुलिस
पटना मद्य निषेध की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल के शराब कारोबारी नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एक राजनेता के होटल में शराब को लेकर डील चल रही है. जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को हिरासत में लेकर नगर थाना में पूछताछ कर रही है.

पटना मद्य निषेध की टीम ने की कार्रवाई

तीन लोगों को लिया हिरासत में
पुलिस सूत्रों की मानें तो मुजफ्फरपुर के एक बड़े होटल में बंगाल और मुजफ्फरपुर के शराब कारोबारी बैठक कर रहे थे, तभी पटना मद्य निषेध की टीम ने छापेमारी कर दी. इस दौरान टीम ने तीन लोगों को हिरासत में लिया. उनके पास से 28 हजार कैश और लग्जरी कार बरामद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details