मुजफ्फरपुर: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन अपराधियों को धरदबोचा है. इन पकड़े गए अपराधियों की पहचान डबलू कुमार, विकास कुमार और गौरव कुमार उर्फ बोड्रा के रूप में की गई है.
मुजफ्फरपुर: पुलिस को सफलता, लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों की गिरफ्तारी - मुजफ्फरपुर समाचार
जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार सभी लोग जिले में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके थे. इन अपराधियों के पास से दो बाइक, एक पिस्टल, एक देशी कट्टा और कई कारतूस बरामद किए गए हैं.
तीन अपराधी गिरफ्तार
जिले में लगातार हो रही लूटपाट के वारदात को अंजाम देने वाले एक आपराधिक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. इन अपराधियों के पास से लूट की दो बाइक, एक पिस्टल, एक देशी कट्टा और कई कारतूस बरामद किए गए हैं.
कई घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम
सिटी एसपी राजेश कुमार ने इन अपराधियों के पकड़े जाने की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस के हत्थे चढ़े यह गिरोह पिछले दो महीनों से शहर में एक्टिव थे. वहीं पकड़े गए तीनों अपराधियों का पूर्व में अपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है.