बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: 16 लाख रुपये गबन कर फरार आरोपी ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक चढ़ा पुलिस के हत्थे - 16 lakh embezzlement charges

सोलह लाख रुपये गबन कर फरार आरोपी ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक कुमार को मुजफ्फरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने पटना के एक गुरूद्वारे से आरोपी युवक को धर दबोचा.

मुजफ्फरपुर
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Nov 26, 2020, 9:18 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले के शुभशंकरपुर गांव में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालन कर्ता ने ग्राहकों के रूपए को उनके बैंक खाते में जमा न कर 16 लाख रूपए गबन कर लिए था. उक्त घटना में फरार चल रहे आरोपी कुंदन कुमार को पुलिस ने आज पटना से गिरफ्तार कर लिया है.

16 लाख रूपए के घोटाले की सुचना मिलने के बाद कांटी थाना की पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही थी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में गुरुद्वारा के पास छिपा हुआ है.

छापेमारी दल द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से उसे धर दबोचा गया. वही पुलिस कुंदन के अपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी हुई है. वहीं, डीएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद ने गुरुवार को कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details