मुजफ्फरपुर: जिले में बीते दिनों मोतीपुर, कांटी और पानापुर इलाके में हुई लूटपाट और चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन किया है. पुलिस ने अनुसंधान करने के क्रम में कांटी और मोतीपुर थाना क्षेत्रों में अलग-अलग कार्रवाई में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें:-भोजपुर: घर में ही लगी थी दोनों बहनों को गोली, गुमराह कर रहे थे परिजन
गिरफ्तार बदमाशों के पास से तीन देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस और तीन बाइक बरामद हुई है. इसके बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मोतीपुर और पानापुर में दो लूटपाट और कांटी में बाइक चोरी की घटना का उद्भेदन किया गया है. जिसमें कुल छह अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है.
यह भी पढ़ें:-मनचले की आ गई शामत, पहले सिर मुंडवाया, फिर पूरे मोहल्ले में घुमाया
पिस्टल के बल पर लूटपाट की घटना को देते थे अंजाम
गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार और गोलियां भी बरामद हुई है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि अपराधी हाईवे पर पिस्टल के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे.