बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः AIG दंपति हत्याकांड मामले में संलिप्त नौकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार - मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा में हत्या

इस घटना में पुलिस 3 आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है. पुलिस का कहना है कि जेल भेजे गए आरोपियों और नौकर नितेश से एक साथ पूछताछ की जाएगी, अभी अनुसंधान जारी है.

muzaffarpur
पुलिस हिरासत में आरोपी

By

Published : Feb 17, 2020, 9:52 AM IST

मुजफ्फरपुरः बीते 7 जनवरी को हुए एआईजी दंपति दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने अब घर के नौकर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से मृत दंपति का मोबाइल भी बरामद हुआ है. इस घटना में अब तक तीन लोगों को जेल भेजा जा चुका है.

नौकर ने हत्या की बात कबूली
जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के गैस गोदाम गली में बीते 7 जनवरी को एआईजी दंपति दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने नौकर नितेश को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस को दंपति का मोबाइल मिला. शुरुआती पूछताछ में पकड़े गए नौकर ने पुलिस को बताया कि बीते साल ही वह काम छोड़ चुका था, लेकिन बीच-बीच में आकर थोड़ा बहुत काम कर देता था. इसी दौरान अधिकारी दंपति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद उसने यह खौफनाक कदम उठाया और दोनों को मौत के घाट उतार दिया. गिरफ्तार नौकर ने हत्या की बात कबूल ली है.

जानकारी देते सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह

ये भी पढ़ेंःपूरे प्रदेश में आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर नियोजित शिक्षक

नितेश को रिमांड पर लेगी पुलिस
सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि नितेश चुकी पहले से ही उस घर में नौकर का काम करता था, इसलिए उसे घर की हर चीज पता थी. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही नितेश को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी. इस घटना में पुलिस 3 आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है. पुलिस का कहना है कि जेल भेजे गए आरोपियों और नौकर नितेश से एक साथ पूछताछ की जाएगी. डीएसपी नगर राम नरेश पासवान और प्रशिक्षु आईपीएस पूरणमल कुमार झा की अगुवाई में जांच की जा रही है. घटनास्थल की दोबारा जांच शुरू हो गई है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा पुलिस करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details