मुजफ्फरपुर: पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अंतरजिला लुटेरा गिरोह के 5 शातिर अपराधियों को हिरासत में लिया है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार, मोबाइल फोन और लूटी हुई कई बाइक बरामद हुई है.
मामला बरूराज थाना क्षेत्र के बिरहीमा सुगरिया मेला के पास का है. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बदमाश किसी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस ने धावा बोल दिया. अपराधियों के पास से विभिन्न थाना क्षेत्रों से लूटी गई 4 बाइक, मोबाइल के साथ-साथ 2 लोडेड देसी कट्टा और एक लोडेड पिस्टल बरामद हुए हैं.