मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में पुलिस को एक उपलब्धि हाथ लगी है. पूर्वी डीएसपी मनोज पांडे के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम ने अंतर जिला स्प्रिट कारोबारी कमलेश राय को धर दबोचा है. कमलेश राय मधुबनी जिले के झंझारपुर का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही थी.
यह भी पढ़ें- नीतीश सरकार के एक साल: रिपोर्ट कार्ड की जगह शराबबंदी वाले बिहार में 'मौत' पर समीक्षा करेंगे CM
पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त कारोबारी झंझारपुर अपने घर पर है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने मधुबनी जाकर धर दबोचा. पूछे जाने पर डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे ने कहा कि अंतर जिला कारोबारी है. इसके चार अन्य लोग भी पकड़े गए हैं. जिनकी गिरफ्तारी मीनापुर से सुनिश्चित हुई है. उनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के सामान बरामद किए गए हैं.