मुजफ्फरपुर: जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दादा ने अपनी नाबालिग पोती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दादा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिसिया पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
मुजफ्फरपुर: दादा ने पोती के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार - डीएसपी राम नरेश पासवान
मुजफ्फरपुर के एक दादा ने अपनी पोती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दुष्कर्म की घटना
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी एक अस्पताल का कर्मचारी है, जिसने अपनी पोती के साथ गलत काम किया है. पुलिस को मिली सूचना के बाद पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस संदर्भ में पीड़ित नाबालिग का बयान लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ महिला थाने में एफआईआर दर्ज करायी है. जिसके बाद महिला थाने में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूरे मामले पर नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.